दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम anubahv dubey net worth के बारे मैं जानने वाले हैं वो एक महीने में कितना कमाते हैं car collection क्या है ? अनुभव दुबे का जीवन परिचय ( अनुभव दुबे, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, बिजनेस, चाय सुट्टा बार, गर्लफ्रैंड, शादी, संपत्ति ) ऐसी बहुत सारी चीज़ें हम जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Anubhav Dubey कोन है ?
दोस्तों Anubhav Dubey एक successfully businessman हैं जो कि कंपनी chai sutta bar के co-founder हैं ।इनका जन्म 1996 मध्यप्रदेश के रीवा शहर में हुआ था और ये अभी 27 साल के है। शुरुआत में ये IAS officer बनने के लिए UPSC की तैयारी करने के लिए इंदौर आ गए थे और यहां इन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 2016 में एक चाय की दुकान खोली और देखते ही देखते इन्होंने अपनी एक चाय की दुकान से 100 करोड़ के सालाना टर्नओवर वाली कंपनी खोल ली। और आज 150 से ज्यादा शहरो में इनके 450 से ज्यादा ऑलआउट्स हैं।
Anubhav Dubey biography :-
anubhav dubey net worth :-
दोस्तों Anubhav Dubey ने अपनी कंपनी की शुरुआत बस ₹300000 से की थी और उन्होंने अपने मेहनत की बदौलत अपनी कंपनी को आज 120 करोड़ की नेटवर्थ तक की बना ली है। पिछले साल इनकी कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ का था और उन्होंने 2000 लोगों को डायरेक्ट रूप से जॉब भी दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अनुभव दुबे की कंपनी चाय सुट्टा बार के 150 से ज्यादा शहरों में 450 से ज्यादा आउटलेट्स हैं यहां पर यह 20000 लीटर से ज्यादा दूध यूज करते हैं अपनी कुल्हड़ और कॉफी बनाने में। और इनमें यह 1 दिन के 4.5 लाख कुल्हड़ बेचते हैं जिनसे इनकी महीने की कमाई ₹5000000 से ज्यादा होती है।
Anubhav Dubey career:-
दोस्तों अनुभव दुबे ने अपना करियर साल 2016 में शुरू किया था। ये रीवा के रहने वाले हैं पर स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद यह इंदौर में UPSC की तैयारी करने के लिए आए थे। फिर वहां इन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर 2016 में सिर्फ ₹300000 से एक चाय सुट्टा बार खोला। और देखते ही देखते इन्होंने एक छोटी सी दुकान से 150 से भी अधिक शहरों में 450 से ज्यादा आउटलेट्स खोल लिए और उनसे यह हर रोज 4.5 लाख कुल्हड़ बेचकर महीने के 50 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं।और आज अनुभव दुबे एक कंपनी चाय सुट्टा बार के कोफाउंडर है। जिसकी networth 120 करोड रुपए हैं।
Read more
carryminati net worth in rupees • Girlfriend • एक महीने की कमाई ।
Anubhav Dubey family :-
दोस्तों अनुभव दुबे अपने ग्रैंडपेरेंट्स के साथ रहते हैं और आज तक इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के बारे में कोई भी बात नहीं की है इसलिए हम आपको अनुभव दुबे की फैमिली के बारे में बताने मैं असमर्थ है।
Anubhav Dubey wife :-
दोस्तों अनुभव दुबे ने अभी तक शादी नहीं की है।अनुभव तुम्हें एक अनमैरिड इंसान है।