Freelancing meaning in hindi | freelancing से 50000 रूपये महीना केसे कमाएं।

 तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत ही अच्छे होंगे। अगर आप भी एक freelancer बनना चाहते हैं और घर बैठे बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके ही लिए हैं।

 दोस्तों आज की इस इंडिया में हर कोई आदमी 9 से 5 की जॉब को छोड़कर एक part time job डुंड रहा है और वह part time job करना चाहता है पर इंडिया में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बस फ्रॉड मिलता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप भी ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब को ढूंढने के लिए यहां पर आए हो तो चिंता मत करो मेरे दोस्त। आपका भाई आपके लिए लेकर आ गया है इंडिया का बेस्ट पार्ट टाइम प्रोग्राम और वो हैं freelancing । तो फ्रीलांसिंग आप कैसे ज्वाइन कर सकते हो और आप freelancing  से पैसे कैसे कमा सकते हो यह पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं।

Credit cenva

तो आज के इस ब्लॉग में में आपको freelancing का पूरा ज्ञान देने वाला हूं। और मेरा विश्वास करो अगर आपने इसको पूरा पढ़ लिया तो आपको और कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस ब्लॉग में मैं आपको freelancing से रिलेटेड a to z जानकारी दे दूंगा और अगर आपने इसको पूरा पढ़ लिया तो मेरा विश्वास करो आप भी महीने का 50000 तो क्या महीने का एक लाख भी कमा सकते हो। 

दोस्तों इससे पहले वाला आर्टिकल में मैंने बताया है कि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हो 

इसे जरूर पढ़े

ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके। Read know

आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि freelancing का मीनिंग क्या होता है ? Freelancing क्या होती है ? Freelancing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?  इंडिया की टॉप 5 freelancing websites कौन-कौन सी है ? उन में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं मतलब फ्रीलांसिंग से रिलेटेड आपके सारे जो डाउट है वह सभी इसी ब्लॉग में क्लियर होने वाले हैं तो बस ब्लॉग को एंड तक जरूर पढ़ना और अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों तक भी शेयर कर देना।

तो चलिए शुरू करते हैं :-


    1. Freelancer क्या होता है ?

    १.जो व्यक्ति किसी कम्पनी से बिना जुड़कर अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाता हैं उसे Freelancer कहते है.


    २.दोस्तों freelancer मतलब होता है आप,  आप ही वह लोग हैं जो अपने हुनर के बदौलत अपने ग्राहक का काम करते हैं और उनके बदले में वेतन प्राप्त करते हैं जैसे की सिंपल जॉब में होता है वैसे ही freelancing में भी होता है।

    Freelancing कुछ कुछ घंटे का या फिर कुछ दिनों का हो सकता है आप जितना ज्यादा समय लोगे जितना बड़ा काम करोगे आपको पैसा भी उतना ही ज्यादा मिलेगा। 

    तो दोस्तों आपको समझ आ गया होगा फ्रीलांसर वह इंसान होता है जो कि उस काम को करता है ना कि करवाता है।



    2. Freelancing क्या होती हैं ? ( Freelancing meaning in hindi ? )

    अब दोस्तों freelancing एक प्रोग्राम है एक प्रकिया है जिसे हम उदाहरण के द्वारा समझते हैं " मान लीजिए आप एक video editor  है और आप पहले किसी कंपनी में वीडियो एडिटिंग का काम करते थे पर अब आप freelancing की किसी वेबसाइट पर जाकर अपनी एक प्रोफाइल बना लेते हैं और वहां पर जिस इंसान को अपनी वीडियो एडिट करवानी है वह आपको contect करता है और आपसे अपने वीडियो एडिट करवाता है उसके बदले में आपको पैसा देता है "  यह जो पूरी प्रोसेस है इसी को freelancing कहते हैं ।

     बस इसमें आपको अपने client को खुद ढूंढ ना होता है ना की किसी जॉब में किसी कंपनी के अंदर काम करना है।


    3. Freelancing jobs कितने प्रकार की होती हैं ?

    दोस्तों freelancing jobs इंडिया में कहीं प्रकार की होती है क्योंकि इंडिया में अलग-अलग लोगों के पास अलग-अलग हुनर होता है और कई लोगों को अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग लोगों की जरूरत होती है तो इनमे से कुछ काम मैंने नीचे दिए हुए हैं अगर आप का काम भी इन से मिलता-जुलता है तो आप freelancing शुरू कर सकते हो।

    1 web designing

    2 content writing

    3 account services

    4 mobile app development

    5 video editing

    6 logo designing

    7 article writing for newspaper

    8 Web development

    9 graphics designing

    10 work online designing

    11 income tax related services

    12 advertisement service and other magzine



    4. Freelancing jobs केसे करें ? 

    दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि freelancing क्या होती है इसमें आपके पास एक हुनर होना चाहिए , एक टैलेंट होना चाहिए। तो सबसे पहले आपको अपना टैलेंट पहचानना है कि आप किस चीज को फ्री टाइम में बहुत अच्छा करते हो और आप किस चीज में सबसे ज्यादा माहिर हो आप का प्रोफेशन क्या है। उसके बाद आपके पास यह चीजें होनी चाहिए।

    a. Laptop या कंप्यूटर

    b. Internet connection

    c. Smartphone

    d. एक email ID

    e. बैंक अकाउंट

    f.  और सबसे जरूरी एक सबसे अच्छा हुनर।

    g. One account ( जो वेबसाइट मैंने नीचे बताई है उनमें से किसी एक में )

    और उसके बाद आराम से freelancing शुरू कर दीजिए।



    5. Freelancing jobs क्यों करनी चाहिए ? 

    दोस्तों अगर आप भी पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हो और पार्ट टाइम से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हो या फिर फ्रीलांसिंग आप फुल टाइम भी ले सकते हो इसमें अगर आपके पास अच्छा टैलेंट है आप अपने ग्राहक को अच्छा काम करके देते हैं तो आपकी अच्छी खासी पहचान बन जाएगी और आप को ज्यादा से ज्यादा काम मिलने वाले मिलने लगेगा और अगर ज्यादा से ज्यादा काम मिलेगा तो ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलेंगे इस कारण मैं तो कहता हूं कि आपको फ्रीलांस जॉब जरूर करनी चाहिए और freelancing में एक बार अपना अकाउंट बनाकर जरूर देखना चाहिए।

    और दोस्तों हमारे इंडिया में  68% लोग अभी भी बेरोजगार है आप भी उनमें से हो तो आपको पार्ट टाइम जॉब जरूर करनी चाहिए।




    6. Top 10  freelancing websites in india :-

    दोस्तों इंडिया की top 10 freelancing websites नीचे दी गई है आप चाहो तो इनमे से किसी में भी अपना अकाउंट बना कर फ्रीलांसिंग सुरू कर सकते हो।

    1 fivver

    2 upwork

    3 freelancer

    4 guru

    5 toptal

    6 talent hubstaff

    7 clickworker

    8 truelancer

    9 99designs

    10 people perhour 

    यह है वह 10 वेबसाइट जिन पर आप अपना अकाउंट बना सकते हो और freelancing शुरू कर  सकते हो अगर आपको इन 10 साइट के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं एक ओर ब्लॉग बना दूंगा।



    7.Freelancing के फायदे :-

    1. Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर आप किसी कंपनी के लिए काम नहीं करते या आप स्वयं के लिए काम करते हैं और जितना भी पैसा आता है वह आपका स्वयं का रहता है आपका इस पर किसी का दबाव नहीं रहता है।

    2. Freelancing का दूसरा फायदा यह है कि यहां पर आपके काम के ऊपर आपको पैसा मिलता है यानी कि आप जितना ज्यादा काम करोगे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा ।

    3. Freelancing का तीसरा फायदा यह है कि यहां पर आपके पैसे की कोई लिमिट नहीं होती है उदाहरण के लिए जब आप जॉब करते हो तो वहां पर आपको फिक्स सैलरी मिलती है पर freelancing में आप की सैलरी फिक्स नहीं होती है यहां पर आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो आप जितना ज्यादा काम करोगे आपको पैसा भी उतना ही ज्यादा मिलेगा।

    4. Freelancing का चौथा फायदा यह है कि यहां पर आप अपने मजे से अपना काम करते हैं यहां पर आप किसी के दबाव में नहीं रहते हैं।

    5. Freelancing का पांचवा फायदा यह है कि यह आपका एक्स्ट्रा इनकम का स्त्रोत बन सकता है।



    8. Freelancing से महीने का 50000 केसे कमाएं ? 

    अब बात कर लेते हैं कि आप freelancing से ₹50000 महीने का कैसे कमा सकते हो तो अगर आपने यह पूरा ब्लॉग पढ़ लिया है तो आपको समझ आ गया होगा कि आप freelancing से 50,000 तो क्या इससे ज्यादा भी कमा सकते हो बस आपको अपने हुनर को पहचानना है और उस हुनर की आपको फ्री लॉन्चिंग पर कीमत मिलेगी उदाहरण के लिए अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग करती हो और एक कॉन्ट्रैक्ट का आपको अगर मान लीजिए 10000 मिलता है और अगर आप महीने का 5 कॉन्ट्रैक्ट भी पा लेते हो तो आपके 50,000 तो ऐसे ही कमा सकते हो। 

    Conclusion

    दोस्तों इस ब्लॉग में हमने सीखा कि freelancing क्या होती है आप इसे कैसे स्टार्ट कर सकते हो और आप इसमें पैसे कैसे कमा सकते हो तो उम्मीद करता हूं यह सारी चीजें आपको इसमें समझ में आ गई होगी मेरा लक्ष्य ही था कि आपको आसान भाषा में freelancing समझाया जाए अब अगर अच्छी लगी है तो प्लीज अपने दोस्तों तक भी इसको शेयर करें ।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.