आज के इस लेख में हम sourav joshi के बारे में जानने वाले हैं अगर आपको sourav joshi के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सौरव जोशी एक ब्लॉगर है , एक आर्टिस्ट हैं और India's number one vlogger हैं।
उनके यूट्यूब पर दो चैनल है जिनमें से पहले चैनल है "Sourav Joshi art's" और दूसरा चैनल है "Sourav Joshi vlogs" इन के पहले चैनल पर 4 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है और वही दूसरे चैनल पर लगभग 19 मिलीयन सब्सक्राइब है।
दोस्तों सौरव जोशी वह इंसान है जिसने अपनी छोटी सी उम्र में अपनी मेहनत की बदौलत अपने सपनों को सच किया है और इंडिया के नंबर वन ब्लॉगर का खिताब अपने नाम किया है। इंडिया के नंबर वन ब्लॉगर तक पहुंचने के लिए रोज कड़ी मेहनत की है और इसी मेहनत की बदौलत यह कई लोगों के मोटिवेशन के स्त्रोत भी बने हैं।
तो आज के इस ब्लॉग में हम जाने वाले हैं sourav joshi net worth , sourav joshi vlogs net worth , sourav joshi family , sourav joshi biography ।
इन सारी चीजों को आज के इस ब्लॉग में हम कवर करने वाले हैं तो ब्लॉक को अंत तक जरूर देखना और अगर आपको अच्छा लगे तो प्लीज अपने दोस्तों को भी इसे जरूर शेयर करना तो चलिए आज का इस ब्लॉग को शुरू करते हैं।
Sourav Joshi Net Worth :-
दोस्तों "Sourav Joshi Net Worth" का मुख्य स्त्रोत इनके दो यूट्यूब चैनल है जिनमें से पहले यूट्यूब चैनल पर 19.4 million + subscribers है तथा दूसरे यूट्यूब चैनल पर लगभग 4 मिलियन सब्सक्राइब है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इनके दूसरे चैनल "sourav joshi art's" से अभी कोई earning नहीं होती है
"Sourav Joshi vlogs" चैनल पर अभी लगभग 19 मिलियन सब्सक्राइबर है और इस चैनल से ही Sourav Joshi पैसे कमाते हैं। सौरव जोशी की कमाई का स्त्रोत google adsense , sponsorship and social media हैं । जब सौरव जोशी के चैनल पर 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हुए थे तब इन्होंने अपनी पहली स्पॉन्सरशिप ली थी और उससे बहुत ज्यादा पैसे कमाए थे।
दोस्तों सौरव जोशी के चैनल पर रोज वीडियो अपलोड होती है और इनके चैनल पर रोज लाखों में views आते हैं।
जिसकी वजह से sourav joshi net worth लगभग 4.2 million dollar हैं sourav joshi net worth in rupees 35 करोड़ रूपए से ज्यादा हैं।
दोस्तों sourav joshi net worth growth कुछ इस प्रकार हैं।
Name ~ sourav joshi
Net worth in 2023 ~ 4.2 million USD
Net worth in 2022 ~ 3 million USD
Net worth in 2021 ~ 1 million USD
Net worth in 2023 ~ 35 करोड़ रूपए
Source of Income ~ youtube channel
Sourav Joshi income :-
दोस्तो sourav joshi monthly income इनके यूट्यूब चैनल पर आने वाले व्यूज के हिसाब से आकर जा सकती है क्योंकि दोस्तों sourav joshi income का मुख्य स्त्रोत इन का यूट्यूब चैनल ही है क्योंकि इसी पर यह गूगल एडसेंस से पैसे कमाते हैं।
तो दोस्तों सौरव जोशी अपने ब्लॉग पर रोज एक वीडियो अपलोड करते हैं और इनके चैनल पर हर वीडियो का औसत लगभग 5 million views/video है। और दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल ऐडसेंस पर आपको लगभग 2000 views का $1 मिलता है। जिसके हिसाब से Sourav Joshi daily income 2 लाख रुपए हैं। और sourav joshi monthly income 60 लाख रुपए हैं। और दोस्तों sourav joshi annual income 7 करोड़ रूपए है।
Name ~ sourav joshi
Daily income ~ 2 लाख
Monthly income ~ 60 लाख
Annual income ~ 7 करोड़
Source of Income ~ youtube channel
Sourav Joshi biography :-
दोस्तों Sourav Joshi का जन्म 8 सितंबर 1999 को उतराखंड में हुआ था sourav joshi age अभी 24 साल है । दोस्तों sourav joshi father name harindra joshi हैं और sourav joshi mother name hema joshi हैं।
दोस्तों सौरव जोशी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई gov. High school hisar से की थी। और अपनी आगे की पढ़ाई punjab group of college से की थी। दोस्तों सौरव जोशी के पास BFA की डिग्री हैं। और इसके बाद इन्होने अपना youtube channel start कर दीया था जिसकी वजह से आगे कोई पढ़ाई नहीं की।
Sourav Joshi biography :-
नाम ~ सौरव जोशी
उपनाम ~ सौरव
जन्म तारीख ~ 8 सितंबर
उम्र ~ 24 साल
Hometown ~ haldwani उत्तराखंड
School ~ gov. High school Hisar
College ~ Panjab group of college
Marital status ~ unmarried
Education। ~ BFA
प्रोफेशन ~ youtuber
Channel name ~ sourav joshi vlogs
Girlfriend ~ Priya dapa ( रूमर्स )
Sourav Joshi age :-
दोस्तों sourav joshi age अभी 2023 मै 24 साल है।
Sourav Joshi Girlfriend :-
दोस्तो sourav joshi girlfriend के बारे में sourav joshi ने ऑफिशियली social media पर नहीं बताया है पर दोस्तों गूगल पर और यूट्यूब पर सर्च करने के बाद बहुत सारी जगह पर sourav joshi girlfriend Priya dapa को बताया गया है क्योंकि दोस्तों priya dapa सौरव जोशी के साथ उनकी क्लासमेट भी रह चुकी है और वह काफी अच्छे फ्रेंड भी है।
Sourav Joshi Family :-
दोस्तों sourav joshi family की बात करें तो सौरव जोशी की फैमिली में 10 लोग हैं जिनमें से सौरव जोशी के पापा का नाम हरिंद्र जोशी है और उनकी माता का नाम हेमा जोशी है सौरव जोशी के एक भाई भी है जिनका नाम "Sahil Joshi" है तथा दोस्तों सौरव जोशी के चाचा चाची भी हैं। और दोस्तों सौरव जोशी के कजन भाई "piyush Joshi" और "kunal joshi" भी है। और दोस्तों सौरव जोशी के अपने दादा-दादी भी उनके साथ ही हल्द्वानी में रहते हैं। और दोस्तों sourav joshi pat lover भी है। और उनके पास एक dog भी है जिसका नाम "oreo joshi" है।
Sourav Joshi Family :-
total people in family ~ 10
नाम ~ sourav joshi
पिता ~ हरिंद्र जोशी
माता ~ हेमा जोशी
भाई ~ साहिल जोशी
कजिन भाई ~ पीयूष जोशी, कुनाल जोशी
चाचा। ~ पता नहीं चल पाया
चाची ~ पता नहीं चल पाया
दादा दादी ~ पता नहीं चल पाया
Dog name ~ cute Oreo Joshi
Sourav Joshi career :-
दोस्तो सौरव जोशी का कैरियर बहुत ही प्रेरणादायक रहा है दोस्तों सौरव जोशी ने अपने करियर की शुरुआत अपने पहले यूट्यूब चैनल "sourav joshi art's" से की थी जिसे उन्होने 5 सितम्बर 2015 बनाया। जिस पर वह ड्राइंग किया करते थे और लोगों को ड्राइंग सिखाया करते थे पर शुरुआत में उन्हें इस यूट्यूब चैनल पर कुछ ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई पर इन्होंने हार नहीं मानी और लगातार वीडियो डालते गए फिर एक बार इन्होंने विराट कोहली की ड्राइंग बनाकर उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जो कि बहुत ज्यादा वायरल हो गया था जिसकी वजह से इन्हें अच्छा खासा ग्रोथ मिल गई थी पर इनका असली सफर तो इनके अभी के यूट्यूब चेनल "Sourav Joshi vlogs" से शुरू हुआ था। इसे इन्होंने 19 फरवरी 2019 को बनाया था।
दोस्तों सौरव जोशी के भाई साहिल जोशी ने सौरव जोशी को अपने बारे में vlog बनाने का सजेशन दिया और सौरव जोशी ने अपना नया चैनल "sourav joshi vlogs" ओपन किया और इस पर यह ब्लॉगिंग किया करते थे और कुछ समय बाद देखते ही देखते पीयूष की मस्ती भरी वीडियो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई और इनको लोगों की तरफ से बहुत ज्यादा प्यार मिलने लगा और कुछ दिनों बाद ही इन्होंने 1 साल में सबसे फास्ट 10 million subscribers करके वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। और दोस्तों अभी के समय में सौरव जोशी के चैनल पर 19 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है पर दोस्तों इस 19 मिलियन सब्सक्राइबर के पीछे इनकी कड़ी मेहनत छिपी है क्योंकि दोस्तों इनके चैनल पर हर रोज 8:00 बजे वीडियो आ जाता है चाहे उनको पूरी रात एडिटिंग ही क्यों ना करनी पड़े और इसी मेहनत की बदौलत आज यह इंडिया के नंबर वन ब्लॉगर बन पाए हैं और इन्होंने अपने चैनल पर कुछ सोंग्स भी डाले हैं जिन पर लोगों को अच्छा खासा प्यार भी मिला है।
दोस्तों सौरव जोशी के दोनों चैनल की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
Channel number 1
"Sourav Joshi vlogs"
Link https://youtube.com/@souravjoshivlogs7028
Channel create date 19 फरवरी 2019
Sourav Joshi vlogs First' video
Sourav Joshi vlogs Most popular video
Channel number 2
Sourav Joshi art's
Link https://youtube.com/@SouravjoshiArts
Channel create date 5 सितम्बर 2015
Most popular video